[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुराणी को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिला:कल्याणपुरा (थोई) से अलग होकर अजीतगढ़ पंचायत समिति में शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़थोईराजस्थानराज्यसीकर

सुराणी को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिला:कल्याणपुरा (थोई) से अलग होकर अजीतगढ़ पंचायत समिति में शामिल

सुराणी को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिला:कल्याणपुरा (थोई) से अलग होकर अजीतगढ़ पंचायत समिति में शामिल

थोई : राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनाने की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कल्याणपुरा (थोई) ग्राम पंचायत की सुराणी को अब नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिल गया है। इस अधिसूचना के बाद राज्य की लगभग हर पंचायत की सीमाओं में बदलाव हुआ है, जिसका स्थानीय राजनीति पर भी असर पड़ने की उम्मीद है।

पुनर्गठन से पहले सुराणी, कल्याणपुरा (थोई) ग्राम पंचायत का हिस्सा थी। अब कल्याणपुरा (थोई) ग्राम पंचायत में कल्याणपुरा, बामरड़ा जोहड़ा, ढाणी करमली और ढाणी झाझडिया शामिल हैं।

नई ग्राम पंचायत सुराणी में सुराणी के साथ-साथ श्रीमाधोपुर पंचायत समिति से हरिपुरा और शेरपुरा को भी शामिल किया गया है। सुराणी ग्राम पंचायत अब अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र का हिस्सा बन गई है। नई पंचायतों के गठन से सरपंचों, उपसरपंचों और वार्ड पंचों के पदों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी। हजारों की संख्या में नए पद सृजित होंगे। आगामी चुनाव इन्हीं पुनर्गठित पंचायतों के आधार पर कराए जाएंगे।

Related Articles