[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में मोचीवाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटेगा:40 फीट चौड़ी होगी सड़क, जाम से मिलेगी राहत, नगर परिषद ने जारी किया नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में मोचीवाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटेगा:40 फीट चौड़ी होगी सड़क, जाम से मिलेगी राहत, नगर परिषद ने जारी किया नोटिस

सीकर में मोचीवाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटेगा:40 फीट चौड़ी होगी सड़क, जाम से मिलेगी राहत, नगर परिषद ने जारी किया नोटिस

सीकर : सीकर में मोचीवाड़ा क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे इस क्षेत्र में अब नगर परिषद सीकर ने राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार ईदगाह से फतेहपुर रोड तक सड़क को 40 फीट चौड़ा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के लिए दोनों साइड के दुकानदारों व घर मालिकों को लोक सूचना नोटिस जारी कर 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। नगर परिषद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सड़क को 40 फीट करना प्रस्तावित है। लोक सूचना नोटिस के अनुसार ईदगाह चौक से फतेहपुर रोड और बुच्याणी से फतेहपुर रोड तक सड़क से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

दोनों सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण रोजाना घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। बरसाती पानी निकासी के लिए नाली निर्माण, बिजली पोल व पार्किंग आदि सुविधाएं भी रास्ता संकड़ा होने की वजह से प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय लोग अतिक्रमण हटाकर रास्ता चौड़ा करने की मांग कर रहे थे, जिससे अब उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है। अतिक्रमण हटाने से पहले नगर परिषद ने लुक आउट नोटिस जारी कर आपत्तियां भी मांगी हैं। मोचीवाड़ा रोड पर दिन में हर 15 मिनट में जाम की स्थिति बनती है।

Related Articles