झुंझुनूं में छुट्टी के दिन भी लगेगी न्याय टेबल:एक लाख उपभोक्ताओं को दिलाई जाएगी शपथ, जिला उपभोक्ता आयोग का फैसला
झुंझुनूं में छुट्टी के दिन भी लगेगी न्याय टेबल:एक लाख उपभोक्ताओं को दिलाई जाएगी शपथ, जिला उपभोक्ता आयोग का फैसला
झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, त्वरित न्याय सिद्धांत को जमीनी स्तर पर सकारात्मक रूप से लागू करने और लंबित प्रकरणों को निपटाने के लिए एक पहल करने जा रहा है। आयोग आगामी उपभोक्ता अधिकार दिवस (24 दिसंबर) को यादगार बनाने के उद्देश्य से 24 नवंबर, सोमवार से 30 दिवसीय ‘Consumer’s Voice न्यायोत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि 24 दिसंबर तक अवकाश के दिनों में भी आयोग में ‘न्याय टेबल’ लगाई जाएगी। लोक अदालत और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की मूल भावना के साथ मामलों का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। ‘Consumer’s Voice न्यायोत्सव’ के तहत 24 दिसंबर तक पड़ने वाले सभी अवकाश दिवसों को भी उपभोक्ता आयोग में न्याय के लिए कार्य किया जाएगा। इस दौरान आयोग के लंबित प्रकरणों के दोनों पक्षों (उभयपक्षकारों) से संवाद और समझाइश की जाएगी।
एक लाख उपभोक्ताओं को शपथ दिलाने का लक्ष्य
‘उपभोक्ता अधिकार न्यायोत्सव’ के तहत एक और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें एक लाख उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की शपथ दिलाई जाएगी। यह विशाल कार्यक्रम उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें उनके कानूनी हकों के प्रति सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। बता दें कि आयोग इससे पहले भी राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के सहयोग से प्रथम उपभोक्ता संसद का सफल आयोजन कर चुका है। इसके अलावा आयोग ने सर्वाधिक संख्या में प्रकरणों का निस्तारण करने का नवाचार भी किया था।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930306

