[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय कुश्ती 2025 का चिड़ावा में प्रशिक्षण:महेंद्र कुमार वर्मा बने शिविर प्रभारी, निर्णायक प्रशिक्षण शिविर 27 नवंबर तक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय कुश्ती 2025 का चिड़ावा में प्रशिक्षण:महेंद्र कुमार वर्मा बने शिविर प्रभारी, निर्णायक प्रशिक्षण शिविर 27 नवंबर तक

राष्ट्रीय कुश्ती 2025 का चिड़ावा में प्रशिक्षण:महेंद्र कुमार वर्मा बने शिविर प्रभारी, निर्णायक प्रशिक्षण शिविर 27 नवंबर तक

चिड़ावा : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का अंतिम प्रशिक्षण शिविर 22 से 27 नवंबर 2025 तक चिड़ावा में आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण शिविर पिलानी रोड स्थित प्रसिद्ध गुरु हनुमान व्यायामशाला में होगा, जहां चयनित पहलवान अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।

गुरु हनुमान व्यायामशाला संस्थान के सचिव और कोच राजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य 17 और 19 वर्षीय (छात्र वर्ग) ग्रीको रोमन प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार करना और टीम का अंतिम चयन सुनिश्चित करना है। यह शिविर खिलाड़ियों के कौशल को निखारने और उनकी कमियों को दूर करने का एक अंतिम मौका होगा।

कैंप प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया

कोच राजेंद्रपाल सिंह ने यह भी जानकारी दी कि खिलाड़ियों के लिए 20 नवंबर को व्यायामशाला में एक कैंप प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इस कैंप के प्रदर्शन के आधार पर ही कुछ और खिलाड़ियों को अंतिम प्रशिक्षण के लिए चुना जा सकता है। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी 30 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रशिक्षण देने वाले कोच और प्रभारी

इस प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी कोचों की एक टीम खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेगी। कोच जोगेंद्रसिंह, गंगासिंह, निशु फौजदार और संजय कुमार जैसे विशेषज्ञ पहलवानों को बारीकियां सिखाएंगे। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मालियों की बगीची के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार वर्मा इस महत्वपूर्ण शिविर के प्रभारी होंगे, जो पूरे आयोजन की व्यवस्था देखेंगे।

Related Articles