[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खंडेला मार्ग से हटा अतिक्रमण:दो दिन पहले हादसे में दो महिलाएं हुई थी घायल, प्रशासन ने लिया एक्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खंडेला मार्ग से हटा अतिक्रमण:दो दिन पहले हादसे में दो महिलाएं हुई थी घायल, प्रशासन ने लिया एक्शन

खंडेला मार्ग से हटा अतिक्रमण:दो दिन पहले हादसे में दो महिलाएं हुई थी घायल, प्रशासन ने लिया एक्शन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

चला : खंडेला मार्ग पर सोमवार को पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कस्बे से खंडेला जाने वाले सड़क मार्ग पर सुबह पंचायत की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने लोगों को समझाइश देने के बाद सड़क किनारे जमा किए गए गोबर, खाद और सूखी लकड़ियों को हटाया।

यह कार्रवाई दो दिन पहले हुए एक हादसे के बाद की गई। गोकुल कुंडी ने बताया कि सड़क किनारे पड़े अतिक्रमण के कारण गांव की दो महिलाएं दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो गई थीं। स्थानीय लोगों ने पंचायत को शिकायत दी थी कि सड़क पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है।

इन शिकायतों के बाद पंचायत ने पूरे मार्ग से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना था कि इससे सड़क हादसों पर रोक लगेगी और यातायात व्यवस्था सुगम हो पाएगी।

Related Articles