[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब ठेकेदार से साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार:रंगदारी मांगने, तोड़फोड़ करने के मामले में सिंघाना पुलिस ने पकड़ा, 6 महीने से था फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

शराब ठेकेदार से साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार:रंगदारी मांगने, तोड़फोड़ करने के मामले में सिंघाना पुलिस ने पकड़ा, 6 महीने से था फरार

शराब ठेकेदार से साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार:रंगदारी मांगने, तोड़फोड़ करने के मामले में सिंघाना पुलिस ने पकड़ा, 6 महीने से था फरार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने रंगदारी मांगने और शराब ठेके पर तोड़फोड़ के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले छह माह से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर सिंघाना क्षेत्र से पकड़ा।

शराब ठेकेदार को पीटा था

थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया- यह मामला 2 मई को दर्ज किया गया था। भैसावता कलां निवासी प्रदीप सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि उसके सांतडिया स्थित शराब ठेके पर रवि सोमरा और सोनू सोमरा निवासी मोई आए थे। उन्होंने मुफ्त शराब और मासिक भुगतान की मांग की थी और मना करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।

इसके बाद कुछ लोग ठेके पर पहुंचे और ठेके के सामने खड़ी अल्टो गाड़ी में तोड़फोड़ की। उन्होंने धमकी दी कि अगर दुकान चलानी है तो मुफ्त शराब और मासिक भुगतान देना होगा।

पहले 4 हो चुके गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने पहले ही शराब ठेकेदार के साथ मारपीट करने के आरोप में विकास उर्फ धोलिया (खानपुर), रविन्द्र उर्फ सोनी सोमरा (मोई भारू), योगेश उर्फ बज्र (गोद) और चेतन यादव (पचेरी खुर्द) को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बलाहा नारनौल निवासी राहुल उर्फ चांद घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस ने राहुल उर्फ चांद को मुखबिर की सूचना पर सिंघाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में थानाधिकारी सुगन सिंह, एसआई सीताराम, कॉन्स्टेबल अमित कुमार और चौखाराम शामिल थे।

Related Articles