[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में काव्य गोष्ठी का आयोजन, 25 कवियों ने सुनाई रचनाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में काव्य गोष्ठी का आयोजन, 25 कवियों ने सुनाई रचनाएं

साहित्य स्पंदन समूह जयपुर के तत्वावधान में कार्यक्रम, श्रोताओं ने सराहा रचनाएं

झुंझुनूं : पेंशनर्स समाज भवन में रविवार को साहित्य स्पंदन समूह जयपुर द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष नेमीचंद पूनिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष व लेखक धर्मपाल गांधी रहे। गोष्ठी में जयपुर, नवलगढ़, झुंझुनूं और सीकर से आए करीब 25 कवियों ने भाग लिया। कवियों ने अपनी साहित्यिक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में जयपुर से सुभाष चंद्र शर्मा, कन्हैयालाल भ्रमर, गोपीनाथ पारीक, कवयित्री सुशीला शील स्वयंसिद्धा; झुंझुनूं से सीमा लोहिया, जयपुर से तेज सिंह राठौड़; नवलगढ़ से श्रीकांत पारीक, सुरेश कुमार जांगिड़, रमाकांत सोनी, महेंद्र कुमावत, डॉ. कैलाश शर्मा; गुढ़ा से विनोद कुमार शर्मा; चिड़ावा से डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अनेक साहित्यकारों ने रचनाएं प्रस्तुत कीं।

भीमसर से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लियाकत, पूर्व संयुक्त निदेशक संपतराम बारूपाल, विनोद कुमार लोहिया, कुरड़ाराम सहित अन्य कवियों ने भी अपनी रचनाओं से सभी का मन मोहा।

झुंझुनूं में तीसरी गोष्ठी
साहित्य स्पंदन समूह के संस्थापक और कार्यक्रम के आयोजक रमेश शर्मा ‘राही’ ने बताया कि समूह की त्रैमासिक काव्य गोष्ठी सामान्यत: जयपुर में होती है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसे झुंझुनूं में भी आयोजित किया जा रहा है। यह झुंझुनूं में आयोजित तीसरी काव्य गोष्ठी है। उन्होंने सभी साहित्यकारों का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश कुमार जांगिड़ ने किया।

Related Articles