सिंघाना प्रीमियर लीग सीजन 4 का शुभारंभ:उद्घाटन मैच में चिड़ावा ने गाड़ाखेड़ा को 5 विकेट से हराया
सिंघाना प्रीमियर लीग सीजन 4 का शुभारंभ:उद्घाटन मैच में चिड़ावा ने गाड़ाखेड़ा को 5 विकेट से हराया
सिंघाना : सिंघाना के बनवास के बच्चिया स्टेडियम में रविवार को सिंघाना प्रीमियर लीग सीजन 4 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में चिड़ावा की टीम ने गाड़ाखेड़ा को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश सैनी थे, जबकि अध्यक्षता कानाराम ने की। अतिथियों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। यश सैनी ने बताया कि ये प्रतियोगिता संदीप उर्फ बच्चिया और कपिल की स्मृति में आयोजित की जाती है।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 77,777 रुपए और उपविजेता टीम को 33,333 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उद्घाटन मैच चिड़ावा और गाड़ाखेड़ा की टीमों के बीच खेला गया। चिड़ावा ने गाड़ाखेड़ा को 5 विकेट से पराजित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश सैनी ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेलों के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों में खेल सुविधाओं की कमी के कारण खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता।
सैनी ने सरकार से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने और गांव-गांव में खेल का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी बुराइयों को त्यागकर अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और देश के महापुरुषों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
इस मौके पर रमेश कुमार, राहुल सैनी, प्रदीप गुर्जर, पोलू सैनी, दीपक धायल, दया गुर्जर, सुनील पहलवान, विष्णु, राकेश, विक्की बानसूर, संजय, गोलू, छोटू प्रधान, हिमांशु, रंजीत नायक, विकास, लोकेश, अजय सहित कई लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930373

