जल संरक्षण के लिए जेठवा के बास के बजरंग लाल जेठू होंगे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
18 नवंबर को राष्ट्रपति करेगी सम्मानित
फतेहपुर : गांव जेठवा के बास के बजरंग लाल जेठू को जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा, 18 नवंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु उन्हें सम्मानित करेगी । उन्हें छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए जल संरक्षण के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में पश्चिम क्षेत्र से एक मात्र विजेता के रूप में उनका चयन किया गया है।
जल शक्ति मंत्रालय के अर्न्तगत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए संयुक्त विजेताओं सहित 46 विजेताओं की घोषणा की है। इन्हें 10 श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा जिनमें सर्वश्रेष्ठ राज्य,सर्वश्रेष्ठ जिला,पंचायत,शहरी निकाय, स्कूल, काँलेज, उद्योग, जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ संस्थान, सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज और जल क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति शामिल है। 11 नवंबर को जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने श्रम शक्ति भवन में इन पुरस्कारों की धोषणा की है। पुरस्कार वितरण समारोह विज्ञान भवन में आगामी मंगलवार को आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी ।
इस पुरस्कार के लिए देश भर से 751 आवेदन प्राप्त हुए और चुने गए आवेदनों की जमीनी स्तर पर जाँच केन्द्रीय भूजल बोर्ड और केन्द्रीय जल आयोग द्वारा की गई तथा विभिन्न 10 श्रेणीयों में 46 विजेताओं का चयन किया गया ।बजरंग लाल जेठू को यह पुरस्कार जल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार किये जा रहें कार्य और नवाचार के लिए दिया जा रहा है । जेठू ने ब्लाक के विभिन्न स्कूलों और गांवों के सम्पूर्ण मानसून सत्र में अतिरिक्त जल बहाव का भूजल रिर्चाज में उपयोग किया, जल प्रबंधन के लिए पुर्नभरण कुएं की मरम्मत करवाई, जल बचत के लिए नवाचार करते हुएं काजरी जल तृप्ति गमले बनायें, सौर संसाधन पात्र बनायें,जल प्रबंधन की जानकारी देनें और जल जागरूकता के लिए 6 पुस्तकों(हमारी जल संस्कृति के विलुप्त होते अध्याय,जल एवं वायु के पर्यावरणीय संपत्यय, हमारी जल परम्परायें आदि) की रचनाएं की तथा स्कूलों में जल संरक्षण के लिए निबंध,प्रश्नोतरी आदि आयोजित किये ।
जल संरक्षण के लिए विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में उनके 15 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हुए है और जल संरक्षण के लिए नौ लघु और फीचर फिल्मों (सौर संघनन पात्र,सुनों पानी बोलता है,पानी बचाओं वृक्ष बचावों, बंदा पानी बचाले,सुनो तालाब बोलते है आदि ) का लेखन, निर्देशन भी किया है । उनके द्वारा जल संरक्षण के लिए 20 से अधिक कार्यशाला और सेमीनार का आयोजन किया गया । उनकी फिल्म सौर संघनन पात्र और जल संरक्षण को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वाटर हीरोज के अर्न्तगत पुरस्कृत किया गया था । नई दिल्ली में इंडिया वाटर वीक 2024 में तालाबों पर पत्र वाचन भी किया । विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए क्विज बाक्स का निर्माण किया। बजरंग लाल जेठू ने बताया कि वे सन 1993 से जल संरक्षण के लिए कार्य कर रहें है ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1929785


