सरदार पटेल की जयंती पर चिड़ावा में एकता मार्च निकाला, आत्मनिर्भर भारत का लिया संकल्प
सरदार पटेल की जयंती पर चिड़ावा में एकता मार्च निकाला, आत्मनिर्भर भारत का लिया संकल्प
झुंझुनूं : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार@150 एकता मार्च’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को चिड़ावा में एकता मार्च निकाला गया। यह कार्यक्रम माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पुनिया ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत बनाना हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है, तभी एक श्रेष्ठ भारत होगा।” उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर ही हम एक स्वच्छ, सशक्त और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से देश की उन्नति में अपना योगदान देने और अच्छी नागरिक भावना विकसित करने का आह्वान किया।

उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देश के लिए समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि जिले भर में सरदार @150 के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सदाचार, स्वच्छता और अनुशासन जैसे मूल्यों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भूमिका निभा सकती है। पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल ने सभी को एकता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण तथा स्वदेशी को अपनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा सरदार पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद, गणेश नारायण मंदिर से एकता मार्च रवाना हुआ, जो सेक्सरिया कॉलेज, कबूतरखाना बस स्टैंड, कोर्ट और नगरपालिका होता हुआ विवेकानंद चौक पर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान देशभक्ति के गीतों ने उत्साह का माहौल बनाया।

विवेकानंद चौक पर पहुंचकर अतिथियों और युवाओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, मां भारती का जयघोष किया और सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ व राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की अद्भुत भावना का परिचय दिया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल, ओबीसी आयोग सदस्य पवन मावंडिया, सरोज श्योराण, मधु शर्मा, सुनीता स्वामी, राकेश शर्मा, कमलकांत शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट गाइड्स तथा जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1929783


