[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधिक जागरूकता समाज में न्याय के प्रति विश्वास को मजबूत करती है : रविन्द्र कुमार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधिक जागरूकता समाज में न्याय के प्रति विश्वास को मजबूत करती है : रविन्द्र कुमार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का बाल दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित श्रीमती केशर देवी सोती सीनियर सेकंडरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास, पोक्सो न्यायाधीश अनिल गुप्ता, एससी/एसटी न्यायाधीश योगिता पारीक, एडीजे राजेंद्र चौधरी, सीजेएम हरीश कुमार, जेएम शिवानी सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में प्राधिकरण द्वारा आयोजित तीन अंतर-विद्यालयी विधिक जागरूकता प्रतियोगिताओं के 53 विजेताओं व विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले अतिथियों ने बच्चों की पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

“विधिक जागरूकता समाज को न्याय से जोड़ती है” – जिला जज

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार ने कहा कि विधिक जागरूकता समाज में न्याय के प्रति विश्वास को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि बच्चों में अधिकारों, कर्तव्यों और कानूनों की समझ विकसित करना समय की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों में अच्छी आदतों और संवेदनशीलता का विकास करें और समाज को जागरूक करने की शुरुआत स्वयं से करें।

“बच्चे देश का भविष्य, इनके अधिकारों की रक्षा जरूरी” – कलक्टर

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि बच्चों को संविधान, अधिकारों और मूल्यों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। इससे उनमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की समझ विकसित होती है।

“कानून का ज्ञान जीवन की आवश्यकता” – एसपी

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि कानून केवल शैक्षणिक विषय नहीं, बल्कि जीवन की बुनियादी आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन और नैतिक आचरण अपनाने की प्रेरणा दी।

विधिक जागरूकता के लिए वर्षभर चले आयोजन

सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान चूरू मुख्यालय की 11 प्रमुख स्कूलों में लीगल अवेयरनेस क्लब बनाए गए और वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर, भाषण व लघु नाटिका सहित तीन बड़े अंतर-विद्यालयी कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें क्रमशः 88, 97 और 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुल 53 विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य किशनलाल सैनी ने आभार जताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा दीपक सिंह ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

एएसपी डॉ. कृष्णा सामरिया, प्राचार्य डॉ. एसके सैनी, पीपी रोशन सिंह, एडवोकेट नरेन्द्र सैनी, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, ओमप्रकाश फगेड़िया सहित अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन मुकुल भाटी ने किया।

Related Articles