सामुदायिक पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश
आइजी क्राइम परम ज्योति कौर ने किया सीओ ग्रामीण व सदर थाने का निरीक्षण
झुंझुनूं : आइजी क्राइम परम ज्योति कौर ने गुरुवार को पुलिस थाना सदर एवं सीओ ग्रामीण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड संधारण, लंबित प्रकरणों की स्थिति, मालखाना, शस्त्रागार, सरकारी वाहनों का रखरखाव तथा थाना परिसर की स्वच्छता सहित समग्र व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। आइजी क्राइम कौर ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुलिस मुयालय द्वारा जारी निर्देशों की जिलास्तर पर कितनी प्रभावी पालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस व्यवस्था के माध्यम से अधिकांश कार्य ऑनलाइन हो चुके हैं, जिससे पारदर्शिता और दक्षता दोनों में सुधार आया है। सदर थाना झुंझुनूं की रिकॉर्ड व्यवस्था, सफाई और रखरखाव को संतोषजनक पाया गया है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, महिला एवं बाल अपराधों के प्रति संवेदनशीलता और साइबर अपराधों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाए। आइजी कौर ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि जनविश्वास कायम रखना भी है। हर अधिकारी को जनसंपर्क और संवेदनशील व्यवहार को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने थानाधिकारियों से लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सुनिश्चित करने और सामुदायिक पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। सरकारी क्वार्टरों की स्थिति पर भी जानकारी ली और बताया कि ये भवन पहले से ही कंडम घोषित किए जा चुके हैं तथा इनके पुनर्निर्माण के लिए समय-समय पर बजट की मांग की जा रही है। इस दौरान एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय एएसपी मुयालय देवेंद्र सिंह राजावत, एएसपी क्यूआइडीटी फूलचंद मीणा, एएसपी सिकाउ हेमंत कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930137


