भाकरां गांव में 15 दिन से बह रहा पानी:पाइपलाइन टूटने से भूमि कटाव, मकान की दीवार गिरने का खतरा
भाकरां गांव में 15 दिन से बह रहा पानी:पाइपलाइन टूटने से भूमि कटाव, मकान की दीवार गिरने का खतरा
सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र के गांव भाकरां में जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण पिछले 15 दिनों से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। गांव में पानी सप्लाई करने वाली सार्वजनिक कुएं की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
पोस्टमैन ओमप्रकाश सेन ने बताया कि गांव के बीचों-बीच गुजरने वाली यह पाइपलाइन लंबे समय से टूटी हुई है। पाइपलाइन से लगातार पानी बहने के कारण सार्वजनिक कुएं के पास एक बड़ा गड्ढा बन गया है। इससे पास स्थित एक मकान की दीवार गिरने का खतरा पैदा हो गया है।
ग्रामीणों ने इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार सूचित किया है। हालांकि, उनकी शिकायतों के बावजूद अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की शीघ्र मरम्मत या उसे बदला जाए। उनका कहना है कि इससे प्रतिदिन हो रही हजारों लीटर पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा और आस-पास के मकानों को संभावित नुकसान से बचाया जा सकेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930019


