[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूधाम में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक, ई-रिक्शा व ठेले वालों पर सख्ती,


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूधाम में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक, ई-रिक्शा व ठेले वालों पर सख्ती,

मंदिर पट बंद के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान भी होंगे बंद

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध बाबा श्याम की नगरी में फैल रही अव्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर गुरुवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में ईओ प्रवीण कुमार व थानाधिकारी पवन कुमार चौबे की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में ई-रिक्शा, हाथ ठेलों व अस्थायी व्यापारियों की व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में बिना अनुमति ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए तथा सभी चालकों का पंजीकरण व क्यूआर कोड जारी करने का निर्णय लिया गया। वेंडिंग जोन के बाहर ठेले हटाकर निर्धारित स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए गए। अवैध गतिविधियों पर अंकुश के लिए रात्रि में बाबा श्याम मंदिर पट बंद होने पर दुकानों को बंद रखने पर सहमति बनी। साथ ही शनिवार, रविवार, एकादशी व द्वादशी को बाजार में ट्रांसपोर्ट वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। अस्थायी अतिक्रमण रोकने के लिए दुकानों के बाहर लाइनिंग कराई जाएगी। व्यापार मंडल ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Articles