[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SMS हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टरों को जिम्मेदारियां दी गईं:डॉ. गोयल को बनाया ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी कनवीनर, डॉ. तिवाड़ी को पीडब्ल्यूडी और फायर सेफ्टी दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

SMS हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टरों को जिम्मेदारियां दी गईं:डॉ. गोयल को बनाया ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी कनवीनर, डॉ. तिवाड़ी को पीडब्ल्यूडी और फायर सेफ्टी दिया

SMS हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टरों को जिम्मेदारियां दी गईं:डॉ. गोयल को बनाया ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी कनवीनर, डॉ. तिवाड़ी को पीडब्ल्यूडी और फायर सेफ्टी दिया

जयपुर : एसएमएस हॉस्पिटल में अधीक्षक का पद संभालने के बाद डॉ. मृणाल जोशी ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। इस बार उन्होंने सीनियर और अनुभवी डॉक्टरों को प्रमुख जिम्मेदारी दी है, ताकि हॉस्पिटल में पिछले कुछ सालों से बिगड़ी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाया जा सके। रिश्वत कांड में जेल गए डॉ. मनीष अग्रवाल जो मेडिकल कॉलेज में ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी के कन्वीनर थे, अब ये जिम्मा एसएमएस हॉस्पिटल की तरफ से डॉ. गिरधर गोयल संभालेंगे।

सेंट्रल मेडिकल स्टोर, मेडिकल इक्यूपमेंट का वार्षिक रखरखाव जैसे अहम काम का जिम्मा डॉ. गौरव शर्मा को दिया है। हॉस्पिटल में दवाईयों की शॉर्टेज और मशीनों के रखरखाव को लेकर आए दिन शिकायतें आती थी। इसे देखते हुए अधीक्षक ने इस काम के लिए नोडल ऑफिसर के अंडर में डॉ. मनोज शर्मा को एडिशनल MOIC लगाया है।

इसी तरह डॉ. आलोक तिवाड़ी को हॉस्पिटल के पीडब्ल्यूडी सेक्शन, बिजली उपकरण और उसके रखरखाव के साथ-साथ फायर सेफ्टी का जिम्मा सौंपा है। डॉ. तिवाड़ी इससे पहले गणगौरी बाजार स्थि​त राजकीय हॉस्पिटल के अधीक्षक भी रह चुके हैं।

इन सभी कामों में डॉ. तिवाड़ी की सहायता के लिए 3 अतिरिक्त मेडिकल ऑफिसरों और एक असिस्टेंट फायर ऑफिसर को भी लगाया है। हॉस्पिटल में आए दिन आगजनी की घटनाएं समेत रखरखाव से जुड़ी कई समस्याएं रहती है।

बीपी मीणा को आरजीएचएस और पीएमजेवाई का जिम्मा

उपाधीक्षक डॉ. बी.पी. मीणा को इमरजेंसी के अलावा अब आरजीएचएस और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेवाई) और पूरे हॉस्पिटल में हाउस कीपिंग और सीवरेज से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण का जिम्मा सौंपते हुए इन सभी कार्यों का मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज बनाया है। इसके साथ ही वे हॉस्पिटल में संचालित लाइफ-लाइन का भी जिम्मा संभालेंगे।

इनको सौंपी जिम्मेदारी

  • डॉ. संजय शेखावत को मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज (MOIC) आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, फर्स्ट फ्लोर मैनेजमेंट (मैन बिल्डिंग)।
  • डॉ. अनिल दुबे को नोडल ऑफिसर आईपीडी टावर, कार्डियक टॉवर, नई इमरजेंसी ब्लॉक, डीडीसी और सैंपल कलेक्शन सेंटर।
  • डॉ. जगदीश मोदी को MOIC ट्रोमा सेंटर, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, इंक्वायरी सेंटर, एम्बुलेंस।
  • डॉ. प्रदीप शर्मा को MOIC रजिस्ट्रेशन धनवंतरी काउंटर, VVIP प्रोटोकॉल, मीडिया स्पोकपर्सन।
  • डॉ. राजेश शर्मा को MOIC मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MMAAY), निरोगी राजस्थान OPD
  • डॉ. मोहनीश ग्रोवर को MOIC राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (RMRS), IDH सेंटर, चरक भवन, राजकीय कल्याण धर्मशाला।
  • डॉ. गिरधर गोयल कनवीनर ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी, MOIC सेकेंड फ्लोर मैनेजमेंट (मैन बिल्डिंग), नर्सिंग स्कूल, नर्सिंग हॉस्टल और पैरा मेडिकल हॉ​स्टल
  • डॉ. राशिम कटारिया को MOIC नर्सिंग, फार्मासिस्ट ड्यूटी मैनेजमेंट, डीडीसी मैनेजमेंट, मीडिया स्पोकपर्सन।
  • डॉ. सतीश वर्मा को मुख्यालय, कॉन्ट्रैक्ट सेल, रेडियोग्राफर-लैब टैक्नीशियन, किचन, अकाउंट सेंक्शन, स्टेशनी समेत अन्य सेंक्शन का इंचार्ज बनाया है।
  • डॉ. एन.एस. चौहान को MOIC संपर्क पोर्टल, RTI, ग्रिवियंस सेल, बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर मैनेजमेंट।
  • डॉ. अजीत सिंह को MOIC सुरक्षा, CCTV कंट्रोल रूम, कनवीनर हॉस्पिटल इन्फेक्शन कंट्रोल कमेटी।

Related Articles