[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साइबर ठगी के 7 मामलों में दो गिरफ्तार:सिंघाना पुलिस ने 1.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

साइबर ठगी के 7 मामलों में दो गिरफ्तार:सिंघाना पुलिस ने 1.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा किया

साइबर ठगी के 7 मामलों में दो गिरफ्तार:सिंघाना पुलिस ने 1.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा किया

सिंघाना : जिले की साइबर सेल ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,65,631 रुपए की ठगी के सात अलग-अलग मामलों में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर की गई, जो देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ी हुई हैं। जिला पुलिस की साइबर ठगी के खिलाफ चल रही मुहिम को यह सफलता मिली है। थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान पंजाब नेशनल बैंक की सिंघाना शाखा से जुड़े एक संदिग्ध खाते का पर्दाफाश किया।

जांच में सामने आया कि खाता धारक दीपेश कुमार (पुत्र सतपाल सिंह, निवासी झारोडा, थाना बुहाना) ने कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता, एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक अपने परिचित वीरपाल (पुत्र कबूल सिंह, निवासी नूहनिया) को सौंप दिया था। वीरपाल इस खाते का पूरा संचालन खुद करता था और हर महीने दीपेश को खर्च के लिए पैसे देता रहता था। दीपेश ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसे खाते में आने-जाने वाले लेन-देन की कोई जानकारी नहीं थी।

पुलिस जांच से पता चला कि इस खाते के माध्यम से कुल 1,65,631 रुपए का अवैध लेन-देन हुआ है। पोर्टल पर दर्ज सात शिकायतें विभिन्न राज्यों से हैं। इनमें दो शिकायतें उत्तर प्रदेश से, एक बिहार से, एक कर्नाटक से, एक तेलंगाना से और दो राजस्थान से संबंधित हैं। इन शिकायतों में पीड़ितों को ऑनलाइन ठगी के जरिए धोखा देकर पैसे ट्रांसफर कराए गए थे।

गिरफ्तारी में शामिल टीम में थानाधिकारी सीताराम के अलावा हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाप्रसाद, कॉन्स्टेबल अजय भालोठिया, कॉन्स्टेबल पवन कुमार और चालक आशमित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

Related Articles