[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौरव ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाई खोई धनराशि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

गौरव ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाई खोई धनराशि

गौरव ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाई खोई धनराशि

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : बिसाऊ के युवा नेता गौरव माटोलिया ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर मिली धनराशि उसके असली मालिक को लौटाकर समाज में प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। शनिवार रात देवालय दर्शन से लौटते वक्त रामलीला मैदान के पास गौरव को सड़क किनारे धनराशि मिली। उन्होंने व्यापारी शशिकांत व रवि से सलाह के बाद रकम को सुरक्षित रखा। अगले दिन जब असली मालिक सदाम का पता चला, तो सत्यापन के बाद गौरव ने पूरी राशि लौटा दी। गौरव के इस नेक कार्य की कस्बेभर में सराहना हो रही है। व्यापारी शशिकांत ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। स्थानीय लोगों ने गौरव की ईमानदारी को समाज में नैतिकता की मजबूत मिसाल बताया।

Related Articles