बीडीके अस्पताल में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प – स्वदेशी उत्पाद अपनाने की ली शपथ
बीडीके अस्पताल में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प - स्वदेशी उत्पाद अपनाने की ली शपथ
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल में रविवार को वंदेमातरम @150 अभियान के तहत स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों, कर्मचारियों और नर्सिंग विद्यार्थियों ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की शपथ ली।
पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करना और भारत को चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलते हैं।
डॉ. भाम्बू ने कहा कि जब देशवासी सामूहिक रूप से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे, तो स्थानीय प्रतिस्पर्धा से उत्पादों की गुणवत्ता और लागत दोनों में सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग प्रधानाचार्य अंजना चौधरी ने सभी उपस्थितजनों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर आरएमओ डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. विजय झाझड़िया, डॉ. प्रियंका शेखसरिया, डॉ. नावेद अख्तर सहित अस्पताल के अनेक चिकित्सक, अधिकारी और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम” के गूंजते नारों और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ हुआ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920964


