बरसिंहपुरा में कृषक अधिकार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
सुप्रीम कोर्ट के जज विजय बिश्नोई ने कहा-राजस्थान का किसान मजबूत, संघर्षशील और प्रेरणास्रोत
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खंडेला : सीकर जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के बरसिंहपुरा गांव में स्वर्गीय किशन सिंह आर्य की स्मृति में कृषक अधिकार एवं कृषि तकनीकी विषयक व्याख्यान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विक्रम सिंह आर्य के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई, तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ई.वी. वेणुगोपाल, राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपमन और न्यायमूर्ति अनिल कुमार ढंढ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में किसानों के अधिकार, कृषि तकनीकी उन्नति और कानूनी जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई ने कहा कि कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन के सदस्य विक्रम आर्य की यह पहल सराहनीय है कि आने वाले समय में सीकर जिले के हर गांव में “किसान न्याय केंद्र” स्थापित किए जाएं।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में शिक्षित युवाओं को पैरा लीगल वॉलंटियर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो किसानों को सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकारों और उनके लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे। न्यायमूर्ति बिश्नोई ने कहा कि जब हर गांव में किसान न्याय केंद्र स्थापित होंगे, तो यह किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान का किसान बहुत मजबूत है – वह कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष करता है, हार नहीं मानता और जीवन से निराश नहीं होता। यही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
कार्यक्रम में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में किसान, शिक्षाविद, अधिवक्ता और ग्रामीण शामिल हुए। वक्ताओं ने किसानों को नई कृषि तकनीकों, कानूनी सहायता और सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1920968


