अजीतगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा : स्कूटी सवार महिला की मौत, पति व 4 साल की भतीजी गंभीर घायल
अजीतगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा : स्कूटी सवार महिला की मौत, पति व 4 साल की भतीजी गंभीर घायल
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और चार वर्षीय भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, थोई निवासी शंकर सैनी अपनी पत्नी सुनिता सैनी और भतीजी काव्या सैनी के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान मंडूस्या के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनिता सैनी स्कूटी सहित ट्रोले के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मासूम काव्या गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है। वहीं शंकर सैनी को भी चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सूचना मिलते ही अजीतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल काव्या को गंभीर हालत में रैफर किया गया है। पुलिस ने मौके से ट्रोला जब्त कर लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर दौड़ गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 2000236


