सऊदी में केंद्रीय मंत्री शेखावत का प्रवासियों से संवाद
सीधी उड़ान की रखी मांग, प्रवासी भारतीयों के समर्पण को सराहा, रियाद-जयपुर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर सरकार गंभीर
झुंझुनूं : भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सऊदी अरब दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय दूतावास सऊदी अरब की ओर से आयोजित “प्रवासी भारतीय संवाद कार्यक्रम” में शिरकत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों की अपेक्षाओं को सुनना और भारत-सऊदी अरब के संबंधों को और मजबूत बनाना था।
प्रवासी भारत की शक्ति हैं: मंत्री शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सऊदी अरब में कार्यरत भारतीय समुदाय की भूमिका की दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि -“प्रवासी भारतीय न केवल अपने परिश्रम और समर्पण से भारत का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि वे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सेतु को मजबूत बना रहे हैं।”
मंत्री ने प्रवासियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और उनके हितों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
राजस्थान कम्युनिटी ने रखा जनहित का मुद्दा
कार्यक्रम में राजस्थान कम्युनिटी रियाद के प्रमुख सदस्य डॉ. इदरीस, निसार भारू, यूसुफ खां, गुलाम खां सोती, शेर सुल्तान और अल्ताफ रौल साहबसर ने सक्रिय भागीदारी की। गुलाम खां सोती ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारतीय मजदूरों से जुड़े मुद्दे उठाए।
निसार खान भारू ने हजारों राजस्थानियों की ओर से रियाद से जयपुर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सीधी उड़ान न होने से यात्रियों को भारी असुविधा होती है। सप्ताह में दो-तीन उड़ानें शुरू होने से प्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
सीधी उड़ान की मांग को मिली प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मांग को सकारात्मक और गंभीरता से स्वीकार करते हुए कहा कि -“रियाद-जयपुर सीधी उड़ान का विषय भारत सरकार के उच्च स्तर पर रखा जाएगा। जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने सभी प्रवासी भारतीयों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि भारत सरकार हर प्रवासी के हित और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1920970


