खरखड़ा देवरान में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: रविवार को यज्ञ-हवन
सोमवार को कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण व प्राण प्रतिष्ठा
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के खरखड़ा देवरान गांव के वार्ड नंबर 1 स्थित चौमुखा भेरुजी मंदिर के पास नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शनिवार को भव्य रूप से शुरू हो गया। मंदिर का निर्माण ब्रजराज शर्मा और अणची देवी के बेटे बनवारी लाल, वैद्य महावीर प्रसाद, सुमेरचंद और मुरारी लाल के आर्थिक सहयोग से कराया गया है। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद अब प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित प्रदीप कुमार शर्मा के सानिध्य में सहयोगी पंडित प्रकाश चंद शास्त्री, पंडित श्रीराम शर्मा, पंडित नीलेश कुमार शर्मा और पंडित भल्ली शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सुशील एवं विजया शर्मा, सुमेरचंद एवं सरोज देवी, मुरारी लाल एवं संतोष देवी रहे। पहले दिन गणेश मात्रिका पूजन के साथ हनुमान जी की मूर्ति का विधिवत अन्नाधिवास कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
रविवार को हवन व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। 10 नवंबर को हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि संपन्न होगी। इससे पहले हनुमान जी की मूर्ति को नगर भ्रमण करवाया जाएगा, जिसमें महिलाएं भव्य कलश यात्रा निकालेंगी। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देंगे। साथ ही भक्ति गीतों की प्रस्तुति और मंदिर में विशेष झांकी सजाई जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह नया मंदिर क्षेत्र के लिए धार्मिक और सामाजिक केंद्र के रूप में उभरेगा। बच्चों और युवाओं ने भी व्यवस्थाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अनिल कुमार, संदीप, सचिन, सिद्धार्थ शर्मा, अजय शास्त्री, देवेंद्र, अतुल, यस, आयुष, प्रीति, बबीता, ज्योति, आर्यन, कबीर, शुभम सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना एवं भोग प्रसाद वितरण में सहयोग किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921668


