पुष्कर में 9 नवंबर को राष्ट्रीय जाट शताब्दी सम्मेलन होगा:सरदारशहर से बड़ी संख्या में समाज के लोग होंगे शामिल, निमंत्रण दिया गया
पुष्कर में 9 नवंबर को राष्ट्रीय जाट शताब्दी सम्मेलन होगा:सरदारशहर से बड़ी संख्या में समाज के लोग होंगे शामिल, निमंत्रण दिया गया
सरदारशहर : सरदारशहर से जाट समाज के लोग आगामी 9 नवंबर को पुष्कर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जाट शताब्दी सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस संबंध में जाट विकास संस्थान भवन में हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के पूर्व अध्यक्ष रेवंतराम बेनीवाल ने की।
बैठक में पूराराम गांधी, डेयरी चेयरमैन लालचंद मुण्ड, ईश्वरराम डूडी और दौलतराम सारण सहित कई सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि सरदारशहर क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोग सम्मेलन में पहुंचें। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और सामाजिक एकजुटता, सम्मान व विकास को नई दिशा देने पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर सावताराम दहिया, बीरबलनाथ सिद्ध, हीरालाल बेनीवाल, रामूराम रुहिल, विशाल जाखड़, जयप्रकाश सारण, शंकरलाल कड़वासरा, गोपीराम सारण, भंवरलाल सारण, मोतीराम सारण, महावीर प्रसाद सहू, चेतराम सारण और नन्दराय चाहर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
पुष्कर जाट सम्मेलन का निमंत्रण देने आए संजय घिंटाला ने बताया कि यह सम्मेलन समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने और अगली पीढ़ी को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पुष्कर पहुंचकर समाज के समग्र विकास में अपना योगदान दें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930373

