बुहाना में दिव्यांग उपकरण शिविर, 37 का हुआ पंजीकरण:समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर
बुहाना में दिव्यांग उपकरण शिविर, 37 का हुआ पंजीकरण:समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर
बुहाना : बुहाना में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने बुधवार को दिव्यांग उपकरण चिह्नीकरण शिविर आयोजित किया गया। पंचायत समिति परिसर में हुए इस शिविर में 37 सहायक उपकरणों के लिए पंजीकरण किया गया। एलिम्को (ALIMCO) की टीम ने दिव्यांगजनों का आकलन कर उनकी आवश्यकतानुसार उपकरणों का चिह्नांकन किया।

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष दहिया ने शिविर के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 37 सहायक उपकरणों के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया गया। इनमें 31 इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकल (मोटराइज्ड), 3 कान की मशीन (श्रवण यंत्र), 1 हाथ से चलने वाली ट्राईसाइकल और 2 व्हील चेयर शामिल हैं।
अधिकारी दहिया ने बताया कि विभाग का यह प्रयास दिव्यांगजनों को सहायता एवं सहायक उपकरण (ADIP) योजना के तहत उपकरण उपलब्ध कराकर उनके जीवन को सुगम बनाना है। इन चिह्नांकित उपकरणों का वितरण जल्द ही किया जाएगा। इस पहल से दिव्यांग जन समाज की मुख्यधारा में बेहतर ढंग से शामिल हो सकेंगे। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित हुए, जिन्होंने अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप उपकरणों के लिए पंजीकरण कराया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920826


