[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जारी

कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने मंडावा व चूड़ी चतरपुरा का किया दौरा, मतदाताओं से किया संवाद

मंडावा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाताओं के सत्यापन का कार्य जोर-शोर से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने मंगलवार को मंडावा क्षेत्र का दौरा कर अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड 12 नायकानों मोहल्ला व चूड़ी चतरपुरा में जाकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण और मतदाता सत्यापन कार्य की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर भी मौजूद रहे।

कलेक्टर डॉ. गर्ग ने मौके पर मौजूद मतदाताओं से संवाद करते हुए स्वयं गणना प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “इस पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना और अपात्रों के नाम हटाना है, ताकि मतदाता सूची शुद्ध और सटीक बने।”

उन्होंने बताया कि मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 256 मतदान केंद्रों पर करीब 2,51,401 मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 26 अधिकारियों की मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है, जिसमें बीडीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार शामिल हैं। ये अधिकारी मतदान केंद्रवार प्रगति रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेंगे।

कलेक्टर ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे : कार्य में पूर्ण पारदर्शिता रखें, ड्यूटी के दौरान आईडी कार्ड साथ रखें, प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट दर्ज करें, और 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करें।

कलेक्टर डॉ. गर्ग ने आमजन से अपील की कि वे बीएलओ के आने पर सहयोग करें और सही जानकारी उपलब्ध करवा लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहभागिता निभाएं।

Related Articles