ढिगाल टोल बूथ का घेराव किया व प्रदर्शन किया
ढिगाल टोल बूथ का घेराव किया व प्रदर्शन किया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : निकटवर्ती ग्राम ढिगाल टोल पर दिनांक 4 नवम्बर 2025 को DYFI मंडावा के सह संयोजक गोहर खान ने प्रेस बयान जारी कर बताया की ढ़ीगाल टोल बूथ से नुंआ पंचायत की दुरी मुश्किल से 9 किलोमीटर है। नुआ के साधन झुंझुनू आते है तो वो ज्यादातर लिंक रोड पर ही चलते है ।
टोल रोड पर बहुत ही कम चलना होता है इसके बावजूद टोल कंपनी के द्वारा मनमानी कर नुआ के साधनों के साथ लूट की जा रही है इस बारे मे हमारे द्वारा बार-बार टोल कंपनी को अवगत करवाया गया है मगर कोई नतीजा नहीं निकला इससे परेशान होकर फिर 4 नवम्बर 2025 को नुंआ के ग्रामीणों ने DYFi जिलामहासचिव योगेश कटारिया व जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर के नेतृत्व मे ढ़ीगाल टोल का घेराव किया व नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा 2 घंटे के लिए टोल को फ्री कर दिया गया। 2 घंटे के बाद प्रशासन की मध्यस्थता मे टोल पदाधिकारीयों की DYFI नेताओं व ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई जिसमे नुआ गांव और नुआ के आस-पास के गाँवो के निजी वाहनों को टोल फ्री रखने पर सहमति बनने पर धरना समाप्त किया गया।
इस दौरान माकपा नेता महिपाल पूनिया, DYFi जिलामहासचिव योगेश कटारिया, जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, गोहर खान, साकिर खान नुआ, sfi प्रदेश उपाध्यक्ष अनीश धायल, साबिर हीरा, साहिल कंकडेउ, शाहिद खान, जुनैद कुरैशी, मोहमद समी, सोयब खान, रेहान खान, समीर, अरमान खान, दिनेश धाभाई, इमरान, सहबाज खान, बंटी, अहसान खान, असरफ, मुजाहिद, समीर, महताब, आकाश, बहादुर, इरफ़ान, आरिफ, शंकर शर्मा, अतहर, जाहिद, आदिल, अमीर, सोयब, इमरान, साकिब, रमीज, सुनील, व सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण शामिल हुए!
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921244

