सूरजगढ़ में चलते ट्रक में लगी आग:शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सूरजगढ़ में चलते ट्रक में लगी आग:शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ शहर में बुधवार शाम सूरजगढ़-चिड़ावा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह ट्रक लुधियाना से तमिलनाडु के वेल्लूर की ओर जा रहा था। ट्रक में साइकिल के पार्ट्स, टायर, ट्यूब और अन्य सामग्री लदी हुई थी। घटना करीब शाम 5 बजे की बताई जा रही है।
जैसे ही ट्रक पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, अचानक उसमें से धुआं उठने लगा। चालक ने खतरे को भांपते हुए समझदारी दिखाई और वाहन को पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर सुरक्षित स्थान पर रोक दिया। इसके बाद उसने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चिड़ावा से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम में अनिल चौधरी, विकास लामोरिया और अरविंद दहिया शामिल थे। दमकलकर्मियों ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों और पुलिस की तत्परता से ट्रक में लदे अधिकांश सामान को जलने से बचा लिया गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण ट्रक में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यदि चालक ने समय रहते वाहन नहीं रोका होता और दमकल दल ने त्वरित कार्रवाई नहीं की होती, तो पेट्रोल पंप के निकट होने के कारण यह घटना बड़ा रूप ले सकती थी।
घटना की सूचना पर सूरजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र मीणा के निर्देशन में पुलिस टीम के जगदीश प्रसाद व महेश कुमार सोमरा तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की सतर्कता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1914815


