स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समारोहपूर्वक सम्पन्न
युवाओं की भागीदारी और नवाचार पर केंद्रित बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचार
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में 3 व 4 नवंबर 2025 को सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी कला के सहयोग से महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत के विकास में युवाओं की भूमिका: विविध आयाम” विषय पर दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
प्रथम दिन मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर रहे। सेमिनार के दोनों दिवस विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित हुए तथा अंतिम दिन समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समापन सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार मिश्रा रहे। प्रथम एवं द्वितीय तकनीकी सत्रों में डॉ. सुमन दत्त चतुर्वेदी, डॉ. बजरंग लाल, प्रो. श्यामनारायण मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. अरुण सोंल, डॉ. एस. डी. सोनी, प्रो. कमलेश चौधरी, डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. सुनीता पायल आदि ने विषय के विविध आयामों पर विचार व्यक्त किए।
शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शोधपत्रों ने सत्रों को सार्थक और समृद्ध बनाया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूनम गुर्जर ने कहा कि युवाओं में अपार संभावनाएँ हैं और उनका उचित मार्गदर्शन समाज तथा देश की दिशा और दशा बदल सकता है। सिंघानिया विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. विनोद कुमार ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। सेमिनार संयोजक डॉ. बी. एल. कल्याण ने आयोजन की सफलता के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। सहायक संयोजक डॉ. रोहिताश कुमार महला और आयोजन सचिव डॉ. बेजाराम कुमावत रहे। आयोजन में डॉ. उमा शंकर सहित स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. महिला कुमावत ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों में शोध एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा आलूदीया और नरपत सिंह चारण द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. जगबिर राम, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, वीणा शर्मा, सुरेश कुमार चाहर, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. ममता यादव, संदीप कुमार नेगी, जितेंद्र सैनी सहित महाविद्यालय का पूरा स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1904055

