झुंझुनूं-खेतड़ी : आज खेतड़ी का बाजार बंद:व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, खेतड़ी को जिला बनाने की मांग
आज खेतड़ी का बाजार बंद:व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, खेतड़ी को जिला बनाने की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर अब व्यापारी वर्ग भी आंदोलन के समर्थन में आ गया है। रविवार को बाजार के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक ने बताया कि खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से एसडीएम कार्यालय के सामने धरना व अनशन किया जा रहा है। जिसको देखते हुए व्यापारियों की बैठक कर जिला बनाने की मांग को बेहतर तरीके से सरकार तक पहुंचाने के लिए सर्वसम्मति से बाजार बंद रखकर आंदोलन को मजबूती देने का निर्णय लिया गया था।

व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखने का लिया नि र्णय
साथ ही बताया कि इस संबंध में खेतड़ी कस्बे में व्यापारियों की ओर से अपने प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रखकर धरने में शामिल होकर आवाज बुलंद की जा रही है। कस्बे के सैकड़ों व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मुख्य बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है।

व्यापारियों ने बताया कि खेतड़ी को जिला नहीं बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों के लिए व्यापार में भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं आवश्यक संसाधनों का अभाव होने से खेतड़ी लगातार विकास की गति में पिछड़ रहा है। खेतड़ी वर्तमान समय में जिला बनने की सभी शर्तें पूरी करने के बावजूद भी सरकार की ओर से की जा रही अनदेखी से आमजन में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। जब सरकार की ओर से नगर पालिका व उप तहसील जैसे क्षेत्रों को जिला बना दिया ऐसे में खेतड़ी को जिला नहीं बनाए जाने से खेतड़ी की जनता को गहरा आघात लगा हुआ है। ऐतिहासिक व भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो खेतड़ी पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है। इस दौरान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर खेतड़ी को जिला बनाने की मांग की है। व्यापारियों की ओर से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने से सब्जी मंडी सहित मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गोकुलचंद सैनी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अमरचंद शर्मा, विधाधर सैनी, दिनेश सोनगरा, अनिल गुप्ता, पवन कुमार, हंसराज वर्मा, चौथमल सैनी, भूपेंद्र सिंह सोढ़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे।