विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए यात्रा शुरू:चिड़ावा से सालासर-लक्ष्मणगढ़ फोर्ट के लिए ‘एक्सपोजर विज़िट’ रवाना
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए यात्रा शुरू:चिड़ावा से सालासर-लक्ष्मणगढ़ फोर्ट के लिए 'एक्सपोजर विज़िट' रवाना
चिड़ावा : विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) को शैक्षिक और मनोरंजक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय ‘एक्सपोजर विज़िट’ यात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा आज सुबह 11 बजे चिड़ावा ब्लॉक से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। यह यात्रा सालासर एवं लक्ष्मणगढ़ फोर्ट के लिए है, जिसमें चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी, सिंघाना और बुहाना ब्लॉक के CWSN विद्यार्थी शामिल हैं। छात्रों को ले जाने के लिए दो विशेष बसों की व्यवस्था की गई है।
यात्रा को रवाना करने के अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) चिड़ावा, डॉ. उमादत झाझड़िया, स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने एवं स्टाफ ने यात्रा प्रभारी सुमेर सिंह यादव और संबंधित ब्लॉक के प्रभारियों के साथ मिलकर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को विदाई दी।
डॉ. झाझड़िया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ‘एक्सपोजर विज़िट’ न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह उन्हें बाहरी दुनिया से सीखने और नए अनुभव प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की यात्राएँ बच्चों के आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल को बढ़ाने में सहायक होती हैं। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की मंगलमय यात्रा की कामना की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930491

