बुहाना में दिव्यांगों-वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगेगा शिविर:सहायक उपकरण करवाए जाएंगे उपलब्ध, 3 से 18 नवंबर तक पंचायत समितिवार आयोजित होंगे
बुहाना में दिव्यांगों-वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगेगा शिविर:सहायक उपकरण करवाए जाएंगे उपलब्ध, 3 से 18 नवंबर तक पंचायत समितिवार आयोजित होंगे
बुहाना : झुंझुनूं जिले में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं की ओर से पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से सीएसआर योजना के तहत ये शिविर 3 से 18 नवंबर तक पंचायत समितिवार आयोजित होंगे।
विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि 6 नवंबर को बुहाना पंचायत समिति में शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजे तक चलेगा। सभी शिविर संबंधित पंचायत समिति के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में एलिम्को की टीम द्वारा पात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया जाएगा। टीम पात्रता के अनुसार सहायक उपकरणों की अनुशंसा करेगी। कार्यक्रम के तहत दो प्रमुख योजनाएं- राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना – के अंतर्गत उपकरण वितरित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को व्हील चेयर, वॉकर, वॉकिंग स्टिक, कमर एवं हाथ-पैर के पट्टे, बेल्ट, चश्मा, दाँत, श्रवण यंत्र और कमोड युक्त व्हील चेयर जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल (बैटरी संचालित), सीपी चेयर (चलने में अक्षम बच्चों के लिए), दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्ट फोन एवं स्मार्ट केन (सेंसर युक्त छड़ी), तथा श्रवण बाधित व्यक्तियों के लिए श्रवण यंत्र प्रदान किए जाएंगे।
शिविर में भाग लेने वाले वृद्धजनों को अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या पेंशन प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र या पेंशन प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज होंगे। इन शिविरों के माध्यम से पात्र वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1904437

