[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाखल स्कूल में बाल संसद चुनाव:निशा कंवर हेड गर्ल, संजय सिंह हेड बॉय बने, मोहम्मद फैयाज को स्पोर्ट्स सचिव का पद मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जाखल स्कूल में बाल संसद चुनाव:निशा कंवर हेड गर्ल, संजय सिंह हेड बॉय बने, मोहम्मद फैयाज को स्पोर्ट्स सचिव का पद मिला

जाखल स्कूल में बाल संसद चुनाव:निशा कंवर हेड गर्ल, संजय सिंह हेड बॉय बने, मोहम्मद फैयाज को स्पोर्ट्स सचिव का पद मिला

जाखल : जाखल की महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में बाल संसद का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया गया। बच्चों में वास्तविक लोकतांत्रिक अनुभव प्रदान करना, उनमें नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करना है। चुनाव प्रक्रिया 27 अक्टूबर को नामांकन के साथ शुरू हुई। इसके बाद 28 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटन, 29 अक्टूबर को प्रचार-प्रसार और 30 अक्टूबर को मतदान हुआ। 31 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए।

कक्षा 11 की निशा कंवर हेड गर्ल और संजय सिंह हेड बॉय चुने गए। मोहम्मद फैयाज को स्पोर्ट्स सचिव का पद मिला। सदन अध्यक्षों में जल सदन से नेहा, अग्नि सदन से आशिया बानो, आकाश सदन से भूपेंद्र सिंह और पृथ्वी सदन से पुष्पेंद्र सिंह शामिल हैं। नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों का बैज अलंकरण और शपथ ग्रहण समारोह 8 नवंबर 2025 को होगा। चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए तीन मतदान दल गठित किए गए थे। महेश कांसुजिया, जगदीश जाखड़ और मनोज कुमार पीआरओ रहे, जबकि रोहिताश गढ़वाल, मनोज कुमारी, सरोज देवी, मुन्नी देवी, माया चौधरी, मंजूलता सोमरा और माया अलड़िया को पोलिंग अफसर नियुक्त किया गया।

प्रिंसिपल राजपाल गोदारा और व्याख्याता संदीप महला ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। महेश यादव, राजेश मुंड और नरेश चौधरी ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल परिवार ने सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये प्रतिनिधि अनुशासन, सृजनात्मकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत करेंगे।

Related Articles