बीजेपी नेता को जबरन जहर पिलाया, आरोपी अभी भी फरार:बदमाशों ने जमीन दिखाने के बहाने बुलाया था; अब टेक्निकल सोर्स के जरिए ढूंढेगी पुलिस
बीजेपी नेता को जबरन जहर पिलाया, आरोपी अभी भी फरार:बदमाशों ने जमीन दिखाने के बहाने बुलाया था; अब टेक्निकल सोर्स के जरिए ढूंढेगी पुलिस
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 29 अक्टूबर की दोपहर में भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित पंवार पर हमला हुआ। 2 बदमाशों ने पहले तो उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े और फिर उन्हें जहर पिलाने की कोशिश की। हालांकि बाद में आरोपी फरार हो गए। घटना को 72 घंटे बीत चुके हैं। अब तक पुलिस के हाथ खाली है। अब पुलिस टीम आरोपियों की तलाश टेक्निकल सोर्स के जरिए करेगी।मामले को लेकर रावणा राजपूत सभा आंदोलन की चेतावनी भी दे चुकी है।
लक्ष्मणगढ़ के हमीरपुरा रोड पर यह पूरी घटना हुई थी। भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित भारतीय स्कूल में पढ़ने वाली अपनी बेटी को टिफिन देने के लिए गए थे। वहां से लौटते वक्त जमीन दिखाने के बहाने दो बदमाशों ने उन पर हमला किया और उन्हें एल्ड्रिन(जहर) पिलाने की कोशिश की। लेकिन सामने से दूसरी गाड़ियों को आते देख दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए थे। घटना के बाद ललित पंवार को इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल लाया गया था।
घटना के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जहां पर यह पूरी घटना हुई थी वहां पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था। ऐसे में पुलिस ने वहां आने-जाने वाले रास्तों के अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध नजर नहीं आया। ऐसे में अब पुलिस घटना के वक्त एरिया में मौजूद मोबाइल नंबर सहित अन्य पहलुओं पर इन्वेस्टिगेशन करेगी।
लक्ष्मणगढ़ SHO महेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर कुछ संदिग्ध सा नहीं लगा। इसलिए अब टेक्निकल सोर्स के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920831


