[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 25 नवंबर तक झुंझुनूं में चलेंगे कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 25 नवंबर तक झुंझुनूं में चलेंगे कार्यक्रम

यूनिटी मार्च अभियान के तहत निबंध, रील, क्विज और पदयात्राएं होंगी आयोजित

झुंझुनूं : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “यूनिटी मार्च” अभियान के तहत जिले में 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर रविवार को जिला परिषद सभागार में प्रेस वार्ता हुई।

विधायक राजेंद्र भांबू ने बताया कि कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और माय भारत केंद्र के सहयोग से होगा। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा-“सरदार पटेल ने बिखरे भारत को एकसूत्र में बांध ‘एक भारत’ बनाया था, उसी भावना को आगे बढ़ाने का लक्ष्य इस अभियान का है।”

जिला संयोजक सुभाष शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं, स्वच्छता अभियान, संगोष्ठियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

माय भारत केंद्र की जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि देश के सभी 779 जिलों में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम हो रहा है। झुंझुनूं जिले से दो युवा राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा में शामिल होंगे, जो 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एकतानगर) तक 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

माय भारत पोर्टल पर निबंध, रील, क्विज और पॉडकास्ट श्रृंखला जैसी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिनका मकसद युवाओं में एकता, सेवा और कर्तव्य भावना को बढ़ावा देना है।

Related Articles