सुजानगढ़ में यंग्स क्लब ने 178 दिव्यांगों को बांटे स्वेटर:तीन दिवसीय सेवा प्रकल्प में स्टेशनरी और फूड पैकेट भी दिए
सुजानगढ़ में यंग्स क्लब ने 178 दिव्यांगों को बांटे स्वेटर:तीन दिवसीय सेवा प्रकल्प में स्टेशनरी और फूड पैकेट भी दिए
सुजानगढ़ : द यग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय सेवा प्रकल्पों की श्रृंखला में दूसरे दिन शनिवार को श्री देवसागर सिंघी जैन मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी कमला सिंघी के सहयोग से तहसील के दिव्यांग विद्यार्थियों को स्वेटर और स्टेशनरी उपलब्ध करवाई गई।
“स्व प्रतापसिंह सिंघी स्मृति” सेवा प्रकल्प के तहत अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ( समग्र शिक्षा) सरिता शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज मेघवाल थे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि 178 दिव्यांग विद्यार्थियों को स्वेटर्स, स्टेशनरी व फूड पैकेट्स उपलब्ध करवाए गए हैं।
क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिया ने यग्स क्लब की 53 वर्षीय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए क्लब की भावी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही “”सुजान यश धारा”” स्मारिका की जानकारी दी। आयोजन में मंच पर मौजूद मंदिर ट्रस्टी रणजीत सिंघी, प्रकाश सिंघी, उप सभापति अमित मारोठिया, इदरीश गौरी, समाजसेवी तनसुख राय रामपुरिया, कमला सिंघी, क्लब सचिव महावीर मीरनका, डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा, कमल तापड़िया ने संबोधित किया। इस दौरान स्मारिका की सह संपादक स्नेहप्रभा मिश्रा, राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पवन शर्मा, आयोजन के विशेष सहयोगी शिक्षक मंगलाराम व करिश्मा का अभिनंदन किया गया।
क्लब के निर्मल बोकडिया, गोपाल चोटिया, संजय सिंघी, हाजी मोहम्मद, नवरतन सिंघी, जयदीप मोदी, सविता सिंघी ,सुनीता चोटिया, मूलचंद तिवाड़ी, संपत सिंघी, तैयब अली, बजरंग सेन, पल्लवी सिंघी का विशेष सहयोग रहा। संचालन स्नेह प्रभा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य रणवीर सिंह महरिया, कमला पारीक, रिंकू सोनी, समाज सेवी सज्जन बोकडिया, राजकुमारी भूतोडिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000328


