[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंतरशाह दरगाह में उर्स का समापन-हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

अंतरशाह दरगाह में उर्स का समापन-हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश

अंतरशाह दरगाह में उर्स का समापन-हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : कस्बे के वार्ड संख्या 13 स्थित हजरत अंतरशाह दुर्वेश कलंदरी दरगाह में गुरुवार सुबह कुल की रस्म के साथ दरगाह का 26वां सालाना दो दिवसीय उर्स धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन कॉम-ए-सरपरस्त हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।

हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी ने बताया कि उर्स का आगाज पहले दिन झंडे की रस्म के साथ किया गया। इसके पश्चात कव्वाली और नातखानी के कार्यक्रम आयोजित हुए। दूसरे दिन सुबह कुरानखानी तथा मगरिब की नमाज के बाद तकसीम और लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 5000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया।

रात्रि में आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में कर्नाटक के बेलगांव के कव्वाल आतिश मुराद और चिड़ावा के कव्वाल कलंदरी ने सूफियाना कलाम पेश कर समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पहल की गई तथा सामाजिक कार्यों में सहयोग देने वाले गणमान्य नागरिकों और मुरिदों को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

उर्स का विशेष आकर्षण रहा – हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश। बिसाऊ के धडीनाथ आश्रम से आए बाबा भक्ति नाथ और उनके सहयोगियों का भगवा शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें गद्दी पर बैठाया गया। तीसरे दिन सुबह कुल की रस्म के साथ यह उर्स शांति और भाईचारे के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles