[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नागरपुरा में शिवमहापुराण कथा का पाँचवां दिवस सम्पन्न – आचार्य नीरज शौनक ने सुनाई कार्तिकेय व गणेश जन्म कथा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नागरपुरा में शिवमहापुराण कथा का पाँचवां दिवस सम्पन्न – आचार्य नीरज शौनक ने सुनाई कार्तिकेय व गणेश जन्म कथा

नागरपुरा में शिवमहापुराण कथा का पाँचवां दिवस सम्पन्न - आचार्य नीरज शौनक ने सुनाई कार्तिकेय व गणेश जन्म कथा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : नागरपुरा में श्रीराम शर्मा दौरासर वाले के तत्वावधान में चल रही भव्य श्रीशिवमहापुराण कथा के पाँचवें दिवस पर श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण वातावरण में भगवान शिव पुत्र कार्तिकेय एवं गणेश जी के जन्म व विवाह की कथा का श्रवण किया।

कथा व्यास श्रीधाम वृन्दावन से पधारे आचार्य नीरज शौनक ने भक्तों को भगवान शिव परिवार की लीलाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए बताया कि गणेश जी का जन्म माँ पार्वती के अनुराग से हुआ, जबकि कार्तिकेय जी देवताओं की विजय के लिए प्रकट हुए। उन्होंने कहा कि शिव परिवार की कथा जीवन में कर्तव्य, ज्ञान और समर्पण का संदेश देती है।

इस अवसर पर परम् पूज्य भोलाशंकर दास महाराज (दाऊजीधाम, नीमकाथाना) एवं सुभाष कालीपहाड़ी ने कथा स्थल पर पहुंचकर व्यासपीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।

Related Articles