ब्लास्टिंग से किसान के घर गिरे पत्थर:शिकायत करने पर किसान पर जानलेवा हमला, तोड़फोड़ की
ब्लास्टिंग से किसान के घर गिरे पत्थर:शिकायत करने पर किसान पर जानलेवा हमला, तोड़फोड़ की
 
		  बुहाना : बुहाना थाना क्षेत्र के नानवास गांव में अवैध पत्थर खनन माफिया के खिलाफ शिकायत करने पर किसान और उसके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। खरेली पहाड़ी ब्लास्टिंग के पत्थर किसान के घर पर गिरे, जिससे उसके मवेशी घायल हो गए थे। पीड़ित किसान सज्जन कुमार ने बुहाना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 26 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे उनके बेटे सचिन कुमार खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान खरेली निवासी उम्मेद सिंह और अजीत सिंह जाट खेत पर आए और गाली-गलौज करने लगे।

जब सचिन भागकर घर की ओर आया तो उम्मेद सिंह ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उनके ट्रैक्टर को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामे की आवाज सुनकर सज्जन कुमार अपनी कैम्पर गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। वहां आरोपी अपने अन्य साथियों और महिलाओं के साथ मौजूद थे। उन्होंने सज्जन कुमार के साथ भी मारपीट की और उनकी कैम्पर गाड़ी में तोड़फोड़ की। हमले में सचिन कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि ट्रैक्टर और कैम्पर दोनों को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने घायल किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध खनन को तुरंत रोकने और खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि खरेली पहाड़ी पर रोजाना रात में होने वाली ब्लास्टिंग से आसपास के मकानों में दरारें आ रही हैं और जान-माल का खतरा बढ़ गया है।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887933
 Total views : 1887933



