[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रानौली में उद्घाटन से पहले नई सीसी रोड़ क्षतिग्रस्त:सड़क उखड़ी, पानी का निकला फव्वारा, व्यापारी बोले- लीक पाइपलाइन के ऊपर ही बना दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रानौली में उद्घाटन से पहले नई सीसी रोड़ क्षतिग्रस्त:सड़क उखड़ी, पानी का निकला फव्वारा, व्यापारी बोले- लीक पाइपलाइन के ऊपर ही बना दी

रानौली में उद्घाटन से पहले नई सीसी रोड़ क्षतिग्रस्त:सड़क उखड़ी, पानी का निकला फव्वारा, व्यापारी बोले- लीक पाइपलाइन के ऊपर ही बना दी

रानोली : रानोली गांव में करोड़ों रुपए की लागत से बनी नई सीसी सड़क का उद्घाटन होने से पहले ही वह क्षतिग्रस्त हो गई है। मुख्य बाजार में जगह-जगह सड़क उखड़ गई है और नीचे से पानी के फव्वारे निकल रहे हैं। लीक पाइपलाइन के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पीने योग्य पानी सड़क पर बह रहा है।

उद्घाटन से पहले ही सड़क क्षतिग्रस्त

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग और ग्राम पंचायत के अधिकारियों को पाइपलाइन लीकेज की जानकारी दी थी। इसके बावजूद अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और लीक पाइपलाइन के ऊपर ही सीमेंटेड सड़क का निर्माण कर दिया। अब यही लीकेज सड़क को नुकसान पहुंचा रही है।

दुकानों के बेसमेंट में भर रहा पानी

व्यापारी मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क के नीचे डाली गई पाइपलाइन में लीकेज के कारण उनकी दुकान के बेसमेंट में पानी भर गया है। पानी बिजली के बॉक्सों से होकर निकल रहा है, जिससे बेसमेंट खोखला हो गया है और पूरी इमारत के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। मुकेश ने बताया कि उनकी दुकान में रखे पीले पोमचे और बंधेज के कपड़े भीग कर खराब हो गए, जिससे उन्हें लगभग 20 से 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

अन्य दुकानदारों का कहना है कि सुबह बाजार खुलते ही उन्हें सड़क पर फैले पानी और कीचड़ से परेशानी होती है। उनका मानना है कि यदि सड़क बनाने से पहले पाइपलाइन की मरम्मत की जाती, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

इसी बीच गांव में जलदाय विभाग की पुरानी पानी की टंकी को भी बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के तोड़ा जा रहा है। टंकी का मलबा सड़क पर गिर रहा है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे हैं और चारों ओर सुरक्षा जाली भी नहीं लगाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, लेकिन अधिकारी मौके से नदारद हैं।

Related Articles