[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ कस्बे में गोपाष्टमी पर सिक्कों से तुलादान गौशाला मेले का शुभारंभ कस्बे वासियों ने की गौ माता की पूजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिसाऊ कस्बे में गोपाष्टमी पर सिक्कों से तुलादान गौशाला मेले का शुभारंभ कस्बे वासियों ने की गौ माता की पूजा

बिसाऊ कस्बे में गोपाष्टमी पर सिक्कों से तुलादान गौशाला मेले का शुभारंभ कस्बे वासियों ने की गौ माता की पूजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : बिसाऊ की पिंजरा पोल सोसायटी के तत्वावधान में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला मेले का शुभारंभ सिक्कों से तुलादान के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित गोपाललाटा के वैदिक मंत्रोच्चार और गौमाता की पूजा-अर्चना से हुई। गौशाला संरक्षक युवा उद्योगपति कमल पोद्दार और रामप्रकाश बिरमीवाला ने सिक्कों से तुलादान कर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद बड़ी संख्या में दानदाताओं, प्रवासियों और कस्बेवासियों ने सपरिवार गौमाता की पूजा कर गौसेवा में सहयोग दिया।

सजी-धजी गायों के साथ गौशाला से बस स्टैंड और मुख्य बाजार तक प्रभात फेरी निकाली गई। जब फेरी बाजार पहुंची तो व्यापारियों ने गुड़, खल, पशु आहार और चारा भेंट कर श्रद्धा व्यक्त की। समिति के कपिल शर्मा ने बताया कि तुलादान से प्राप्त अंशदान का उपयोग गौशाला संचालन और गौभोजन व्यवस्था में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “अपने वजन के बराबर गौखाद्य दान करने से आत्मिक तृप्ति मिलती है।”

गौशाला संरक्षक कमल पोद्दार ने बताया कि गौशाला परिसर में जल्द ही हरिद्वार की तर्ज पर भव्य गौ आरती शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 500 बीघा भूमि पर पूरे वर्ष हरा चारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आसपास की गौशालाओं को निशुल्क चारा मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि कस्बे की गौशाला की 2500 बीघा भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अतिक्रमणकारी स्वयं हट जाएं, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। गौमाता की पूजा, तुलादान और प्रभात फेरी के दृश्य बने आकर्षण का केंद्र – श्रद्धा, सेवा और संस्कृति का संगम बना बिसाऊ का गौशाला मेला।

Related Articles