डोकन गौशाला में गोपाष्टमी महापर्व का भव्य आयोजन
हवन, गोपूजन और खीर प्रसाद वितरण में उमड़ा जनसैलाब
नीमकाथाना : ग्राम डोकन स्थित संत श्री मीठा राम गौशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी महापर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। पूरे परिसर में “गौमाता की जय” और “जय गोपाल” के जयघोष गूंजते रहे। सुबह 9:15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गोपूजन का शुभारंभ हुआ। इसके बाद गौशाला परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें महंत बजरंगदास जी महाराज ने पावन आहुतियां दीं और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
आयोजन में पुष्पा देवी, अश्वनी भारद्वाज और मनीष चतुर्वेदी द्वारा गौस्वामी कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और गौभक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में खीर प्रसाद वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया। ग्राम पंचायत, स्वयंसेवकों और गौसेवकों ने मिलकर गौशाला को दीपों, फूलों और रंगोलियों से सजाया, जिससे पूरा स्थल भक्तिमय वातावरण में निखर उठा।
गौशाला प्रबंधन समिति ने कहा कि यह पर्व गौमाता के प्रति समर्पण, सेवा और कृतज्ञता का प्रतीक है। श्रद्धालुओं ने दान, पूजन, हवन और भंडारे में भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। कार्यक्रम के समापन पर महंत बजरंगदास जी महाराज ने ग्रामवासियों के कल्याण की कामना की और सभी से गौसेवा के निरंतर संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया।
गौपूजन, हवन और खीर प्रसाद वितरण के दृश्य रहे आकर्षण का केंद्र – डोकन गौशाला में गोपाष्टमी महापर्व बना श्रद्धा, संस्कृति और सेवा का प्रतीक।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971669


