[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश:दो आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातें दे चुके अंजाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश:दो आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातें दे चुके अंजाम

सिंघाना में ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश:दो आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातें दे चुके अंजाम

सिंघाना : झुंझुनूं जिले में ट्रांसफॉर्मर से तेल और तांबे की कुंडल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने जिले में कई ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है, जिससे अन्य चोरियों के खुलासे की भी संभावना है।

पुलिस की गठित टीम को सफलता

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। वृत्ताधिकारी नोपाराम भाकर के सुपरविजन में सिंघाना थाना प्रभारी सीताराम के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महिपाल उर्फ चुना, निवासी चांदोली, थाना प्रागपुर, और रामपाल, निवासी टीबा वाली ढाणी देवतला, थाना गोविंदगढ़, के रूप में हुई है।

चोरी के चार प्रकरण दर्ज थे

खेतड़ी नगर के जेईएन अंकुर धनकड़ की रिपोर्ट पर दर्ज प्रकरण में चार प्रमुख चोरियां सामने आई हैं। इनमें 23 सितंबर को ढाणा में सुभाष भमिया के पास से 16 केवीए 3Q ट्रांसफॉर्मर से तेल और कुंडल चोरी, 24 सितंबर को डूमोली खुर्द स्टैंड के पास श्याम होटल के पीछे से 16 केवीए 3Q ट्रांसफॉर्मर से चोरी, और 26 सितंबर 2025 को भोदन स्टैंड पर ग्राउंड के पास से 16 केवीए 1Q ट्रांसफॉर्मर से चोरी शामिल है। चोरों ने इन घटनाओं में चालू लाइन पर लगे ट्रांसफॉर्मरों को नीचे उतारकर उनसे तांबे की कुंडल और ट्रांसफॉर्मर ऑयल चुराया था। इन वारदातों के कारण इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तलाशी अभियान में सफलता

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने घटनास्थलों का गहन निरीक्षण किया और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। 27 अक्टूबर को खेतड़ी से महिपाल उर्फ चुना को पकड़ा गया, जिसकी पूछताछ के बाद रामपाल का नाम सामने आया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर चोरियां बिजली व्यवस्था को कमजोर करती हैं। उन्होंने टीम की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है।

Related Articles