[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी विवि की कबड्डी टीम ने जीता कांस्य पदक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शेखावाटी विवि की कबड्डी टीम ने जीता कांस्य पदक

इंदौर में हुई प्रतियोगिता में 132 विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा, कुलगुरु प्रो. राय ने दीं शुभकामनाएं

सीकर/जयपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की पुरुष कबड्डी टीम ने उत्तर-पश्चिमी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता मेडिकैप्स विश्वविद्यालय, इंदौर में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के 132 विश्वविद्यालयों की टीमें शामिल हुईं।

इस उपलब्धि पर कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि “शेखावाटी विश्वविद्यालय के खिलाड़ी मेहनत और टीम भावना से खेल रहे हैं, जो प्रेरणादायक है।” उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कुलसचिव श्वेता यादव ने भी विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है।

क्वार्टर फाइनल में राजस्थान विवि को हराया, कांस्य के लिए मुंबई पर बड़ी जीत

खेल प्रभारी कन्हैया लाल जांगिड़ ने बताया कि शेखावाटी विवि की टीम को पिछले वर्ष के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली थी। क्वार्टर फाइनल में टीम ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर को 44-35 से हराया।
कांस्य पदक के मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई विश्वविद्यालय की टीम को 58-22 के बड़े अंतर से पराजित किया।

अब खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

खेल प्रभारी जांगिड़ ने बताया कि लगातार बेहतर प्रदर्शन की बदौलत शेखावाटी विश्वविद्यालय की टीम ने आगामी खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता (नवंबर 2025) के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मेहनत, अनुशासन और रणनीति के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को तैयार हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles