महावीर इंटरनेशनल जसरापुर केंद्र ने छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश
महावीर इंटरनेशनल जसरापुर केंद्र ने छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर में महावीर इंटरनेशनल जसरापुर केंद्र द्वारा स्थानीय विद्यालयों में छात्राओं के बीच मासिक स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सेनेटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शहीद भीमसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय तथा क्षेत्र के अन्य निजी विद्यालयों में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता बनाए रखने से कई बीमारियों से बचाव संभव है। छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन का सही उपयोग और निस्तारण के तरीके भी समझाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष काजला ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ी जागरूकता फैलाना आज समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कई लड़कियां जानकारी के अभाव में असुविधा झेलती हैं, इसलिए इस प्रकार के आयोजन सराहनीय हैं। महावीर इंटरनेशनल के सदस्य राजेश जलन्द्रा ने बताया कि संगठन का उद्देश्य समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष शिवकुमार सुरोलिया, छगनलाल शर्मा,महेन्द्र शेखावत, सुरेन्द्र जांगिड़,राजेश जलन्द्रा, रामाकांत पुजारी गिरधारीलाल शर्मा,सुरेश,व्रजलाल सहित विद्यालय के शिक्षकगण, छात्राएं उपस्थित रहे। छात्राओं ने भी इस पहल की सराहना करते हुए संगठन के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885575


