सीकर पुलिस ने 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार:7 अपराधियों के खिलाफ 32 केस हैं दर्ज, 4 टीमों ने 14 जगह दी दबिश
सीकर पुलिस ने 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार:7 अपराधियों के खिलाफ 32 केस हैं दर्ज, 4 टीमों ने 14 जगह दी दबिश
सीकर : सीकर पुलिस ने विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि पुलिस की 4 स्पेशल टीमों ने 2 दिन तक लगातार कार्रवाई की। कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को फॉलो करने वाले 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सीकर पुलिस की गिरफ्त में आए 8 में से 7 अपराधियों पर विभिन्न पुलिस थानों में 32 मुकदमे दर्ज हैं।
14 जगह दी दबिश
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि पुलिस के सघन धरपकड़ अभियान के दौरान करीब 14 जगह पर दबिश देकर अनेक लाेगाें से कड़ी पूछताछ करते हुए 8 अपराधियों काे गिरफ्तार किया है। इनमें से 7 आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट, कॉपीराइट का उल्लंघन करने, लूटपाट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीएसपी लाल सिंह के नेतृत्व में 4 थानेदारों कोतवाली सीआई सुनील कुमार जांगिड़, दादिया थानाधिकारी बुद्धि प्रसाद, उद्योगनगर सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ और गोकुलपुरा सीआई प्रीति बेनीवाल की टीमें गठित की गईं थीं। चारों टीमों के साथ DST, RAC और QRT के पुलिसकर्मी भी कार्रवाई में शामिल रहे।
इन्हें किया गिरफ्तार, केस दर्ज
आरोपियों में अजीतपुरा (सीकर) निवासी सुमित कुमार, अजीतपुरा(सीकर) निवासी प्रशांत धींवा, तारपुरा(सीकर) निवासी विकास काजला, लक्ष्मण का बास, दौलतपुरा(सीकर) निवासी सुखवीर लांबा, श्योराण का बास, नरोदड़ा(सीकर) निवासी अनिल श्योराण, मंडीवालों की ढाणी, गोठड़ा भुकरान(सीकर) निवासी जितेंद्र कुमार और बेरी(सीकर) निवासी निखिल कुमार को गिरफ्तार शामिल हैं। इनमें सुमित कुमार पर 4, प्रशांत धींवा पर 2, विकास काजला पर 3, सुखवीर लांबा पर 2, अनिल श्योराण पर 7, राजेंद्र मंडीवाल पर 9 और जितेंद्र पर 5 मुकदमे दर्ज हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885583


