[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RLP का 7वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने किया कूच:सुजानगढ़ और बीदासर से पहुंचे सैकड़ों समर्थक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

RLP का 7वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने किया कूच:सुजानगढ़ और बीदासर से पहुंचे सैकड़ों समर्थक

RLP का 7वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने किया कूच:सुजानगढ़ और बीदासर से पहुंचे सैकड़ों समर्थक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुजानगढ़ विधानसभा और बीदासर तहसील के पश्चिमी क्षेत्रों से सैकड़ों लोग निजी गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ बीकानेर पहुंचे।

RLP के सातवें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने बीकानेर के लिए कूच किया।
RLP के सातवें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने बीकानेर के लिए कूच किया।

कई गांवों से कार्यकर्ताओं ने किया कूच

सांडवा, बम्बू, बेरासर, ईयारा, तेहनदेसर, कातर, साजनसर, गिरवरसर, रेड़ा, मालकसर, कांधलसर, बाढ़सर, लालगढ़, ज्याक, भाषिणा, पारेवड़ा, उड़वाला, परावा, लुहारा और सारंगसर सहित विभिन्न गांवों से लोग कूच कर रहे थे।

Related Articles