[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर बस स्टैंड पर लगा जाम, आमजन परेशान:निजी बस चालकों पर मनमानी के आरोप लगाए, थानाधिकारी बोले- चालान काटे जाएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर बस स्टैंड पर लगा जाम, आमजन परेशान:निजी बस चालकों पर मनमानी के आरोप लगाए, थानाधिकारी बोले- चालान काटे जाएंगे

सरदारशहर बस स्टैंड पर लगा जाम, आमजन परेशान:निजी बस चालकों पर मनमानी के आरोप लगाए, थानाधिकारी बोले- चालान काटे जाएंगे

सरदारशहर : सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड क्षेत्र में निजी बस चालकों की मनमानी के कारण आमजन को यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लगभग 20 मिनट तक लंबा जाम लग गया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हुआ। बस स्टैंड के व्यापारी खिवाराम नायक ने बताया कि बस चालक अपनी मर्जी से कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं। इससे न तो पार्किंग व्यवस्था का पालन होता है और न ही यातायात सुचारू रहता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो व्यापारी विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि बस स्टैंड पर अव्यवस्थित तरीके से बसें खड़ी नहीं करने दी जाएंगी। चालकों को नियमों का पालन करने के लिए समझाया जाएगा और यदि इसके बाद भी उल्लंघन होता है तो चालान काटे जाएंगे। वहीं, नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात प्रभारी गणपतराम को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो, इसके लिए सख्त व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं।

Related Articles