[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आत्मनिर्भर भारत नारा नहीं, नए भारत के निर्माण का अभियान:भाजपा प्रदेश महामंत्री बोलीं- हर व्यक्ति, संगठन को स्वदेशी से जुड़ना हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

आत्मनिर्भर भारत नारा नहीं, नए भारत के निर्माण का अभियान:भाजपा प्रदेश महामंत्री बोलीं- हर व्यक्ति, संगठन को स्वदेशी से जुड़ना हैं

आत्मनिर्भर भारत नारा नहीं, नए भारत के निर्माण का अभियान:भाजपा प्रदेश महामंत्री बोलीं- हर व्यक्ति, संगठन को स्वदेशी से जुड़ना हैं

तारानगर : तारानगर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा स्तरीय “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री पराक्रम सिंह राठौड़ और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़ सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तारानगर में बीजेपी की आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला हुई।
तारानगर में बीजेपी की आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला हुई।

स्वदेशी से जुड़ने का आह्वान

मुख्य अतिथि संतोष अहलावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण की दिशा में एक जन-अभियान है। उन्होंने जोर दिया कि जब हर व्यक्ति, संगठन और विचार स्वदेशी भावना से जुड़ता है, तो भारत की शक्ति और सामर्थ्य में वृद्धि होती है।

कार्यक्रम में नेताओं ने स्वदेशी से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में नेताओं ने स्वदेशी से जुड़ने का आह्वान किया।

लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, कौशल विकास को प्रोत्साहित करना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना है।

कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाएं। उनका उद्देश्य था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक भी इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पराक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान देश को स्वदेशी अपनाने और देश में बने उत्पादों का उपयोग बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है।

Related Articles