तारानगर में फसल बीमा,एमएसपी को लेकर SDM को ज्ञापन:अखिल भारतीय किसान सभा का सरकार के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन
तारानगर में फसल बीमा,एमएसपी को लेकर SDM को ज्ञापन:अखिल भारतीय किसान सभा का सरकार के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन
तारानगर : तारानगर में अखिल भारतीय किसान सभा ने कॉमरेड निर्मल कुमार के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। ज्ञापन में किसानों ने मूंगफली की फसलों की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पोर्टल को तुरंत फिर से चालू करने की मांग की। उनका कहना है कि पिछले दिनों से पोर्टल बंद होने के कारण उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
इसके अलावा किसानों ने बकाया फसल बीमा क्लेम की राशि सीधे उनके खातों में जमा करने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीमा कंपनियों द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान अनावश्यक आपत्तियां लगाने से भुगतान में देरी हो रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।
किसानों ने अपने खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों के नीचे आने वाली कृषि भूमि के मुआवजे के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में मुआवजा अक्सर बाजार दर के अनुसार नहीं मिलता है, इसलिए किसानों के खातों में बाजार भाव का चार गुना राशि सीधे जमा की जानी चाहिए।
जल संसाधनों के विकास से जुड़ी मांग भी ज्ञापन में शामिल थी। किसानों ने चौधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट कैनाल में 2.40 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त रकबा जोड़कर नई नहरों का निर्माण करने की मांग की। इससे सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा और फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी पट्टों को लेकर भी किसानों ने प्रशासन से अनुरोध किया। उनका तर्क था कि कई लोग वर्षों से इन क्षेत्रों में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पट्टे नहीं दिए गए हैं, जिससे उनकी कानूनी स्थिति अनिश्चित बनी हुई है।
ज्ञापन सौंपने से पहले किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर कॉमरेड उमराव किशन, दुलीचंद, रामस्वरूप, गोपीराम, रणजीत, गोविंदराम, बेगाराम प्रजापत, काशीराम पूनिया, मोहर सिंह ज्यानी, ईश्वर सहारण, गिरधारी छींपा, चिमनाराम पांडर, रामेश्वर, ताराचंद कस्वां, मुकेश शर्मा और मनोहरलाल शर्मा सहित कई अन्य किसान मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885926


