मलसीसर में बैंकों की मनमानी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा:किसान बोले- फसल के नुकसान का मुआवजा देने और केसीसी सर्च रिपोर्ट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है
मलसीसर में बैंकों की मनमानी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा:किसान बोले- फसल के नुकसान का मुआवजा देने और केसीसी सर्च रिपोर्ट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है
मलसीसर : मलसीसर उपखंड के दर्जनों किसानों ने सोमवार 27 अक्टूबर को जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने वर्ष 2022-23 की खरीफ फसल के नुकसान का मुआवजा देने और बैंकों द्वारा केसीसी सर्च रिपोर्ट के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को रोकने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत वर्ष 2022-23 की खरीफ फसल खराबे का मुआवजा किसानों को अब तक नहीं मिला है। इसके साथ ही, जिले की बैंकें किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाने के लिए सर्च रिपोर्ट के नाम पर अवैध रूप से शुल्क वसूल रही हैं।
किसान संघर्ष समिति के सच्चिदानंद बेनीवाल (कोदेसर) ने बताया कि बैंकों द्वारा केसीसी के लिए सर्च रिपोर्ट के नाम पर 2500 रुपए तक की वसूली की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने मांग की कि इस अवैध वसूली को तुरंत बंद किया जाए।
बेनीवाल ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो किसान संघर्ष समिति के सदस्य एक बड़ा जन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान एडवोकेट नरेश कुमार ढाका, सोहन सिंह, गोकुल सोनी, एडवोकेट विनोद गिल, भागीरथ सिंह, रामकुमार सिंह कालियासर, सुरेंद्र सिंह झटावा खुर्द, सत्यपाल चौधरी कोदेसर सहित मलसीसर उपखंड के कई किसान मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1973057


